श्रद्धापूर्वक मनाई गई ग्रापए संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि

∆•∆•अपनी सुरक्षा के लिए बाइलाइन खबरों को संरक्षित रखें पत्रकार: अपर सूचना निदेशक

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो: बस्ती
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में विचार गोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से मनाई गई। अतिथियों नें मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर गोष्ठी की शुरुआत की। बाबू बालेश्वर लाल जी की स्मृतियों उनके संघर्षों और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के स्थापना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि उनके बताए मार्गों पर चलकर और उनके संघर्षों को आत्मसात करते हुए हम समाज को नया स्वरूप देने के साथ अपने संगठन को और मजबूत बना सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि पूर्व उप सूचना निदेशक डा. दशरथ यादव नें कहा कि पत्रकार का धर्म है कि वह न पक्ष बनें और न विपक्ष । निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करने वाले को ही समाज याद रखता है और उसके कार्यों की चर्चा करता है। आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता आसान नहीं है, लेकिन विषम परिस्थितियों में जो इस नैतिक धर्म का पालन करते हुए कार्य करेगा उसे हमेशा समाज और राष्ट्र याद रखेगा। बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना कर पत्रकारों के एक ऐसा संगठन और मंच दिया जिसके माध्यम से वह अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर सकते हैं। अपने साथियों के हर सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रह सकते हैं।

जिला सूचना अधिकारी हितेंद्र नाथ चौधरी नें कहा कि सूचना विभाग और पत्रकारों तथा संगठन के आपसी समन्वय को बेहतर बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान जरूरी है। एक दूसरे का सहयोग लेकर ही हम समाचारों और सूचनाओं को बेहतर तरीके से प्रेषित कर सकते हैं।

संगठन के संरक्षक समाजसेवी अखिलेश दुबे ने कहा कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और ग्रामीण पत्रकार लगातार समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। विषम परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद भी ग्रामीण पत्रकार लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।

संगठन के मंडल अध्यक्ष डा. संजय द्विवेदी नें कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकारों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए उनके अधिकारों की रक्षा के लिए और उन्हें पत्रकारिता के अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए जो मुहिम शुरू की, जो पौधा लगाया आज वह वट वृक्ष बन चुका है। तमाम पत्रकारों को आज इस वृक्ष के नीचे छाया मिल रही है। संगठन ने पत्रकारों के लिए दुर्घटना बीमा, हेल्थ कार्ड और तमाम ऐसी सुविधाएं दिलाने का काम किया है जिससे पत्रकार साथी अपने आप को मजबूत महसूस कर रहे हैं। जिला महामंत्री भृगुनाथ त्रिपाठी पंकज ने कहा कि साथियों को जब भी जहां संगठन की जरूरत होगी वहां हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।

मुख्य अतिथि उप सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों को खबरों के संकलन और प्रेषण में बहुत सावधानी बरतनी की जरूरत है। ग्रामीण पत्रकारों को अपने छपे हुए समाचारों का और खासकर बाईलाइन खबरों को संकलित करते रहना चाहिए। जिससे कि भविष्य में जब कहीं जरूरत पड़े तो उसे प्रस्तुत कर सकें। सूचना विभाग की तरफ से पत्रकारों को हर संभव सहयोग देने का प्रयास किया जाता है। आज ग्रामीण पत्रकारों के माध्यम से ही तमाम मौकों पर हम लोगों को सूचनाओं और फोटो मिलती रहती हैं। उन्होंने संगठन की आवाज को और बुलंद करने की अपील की। धनीस त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में कई मौके ऐसे आए जब लगा कि कोई साथ देने वाला नहीं है तब ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मजबूती के साथ खड़ा हुआ और इस संगठन का ऋण चुकाना इस जीवन में संभव नहीं है।

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी नें कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने अपने पत्रकारिता जीवन में हमेशा संघर्ष किया और उन्हीं के संघर्षों का परिणाम है कि आज इतना बड़ा परिवार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का बना हुआ है। हम सब एक परिवार हैं और परिवार के हर सदस्य की जिम्मेदारी है कि वह एक दूसरे का सम्मान करें अनुशासन में रहे और जब कभी किसी साथी के सुख-दुख में जरूर हो तो वह मजबूती से उसके साथ खड़ा रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के सदर तहसील अध्यक्ष डा. अजीत मणि त्रिपाठी नें किया।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा, विवेक मिश्र, सुनील कुमार बरनवाल, तहसील अध्यक्ष रुधौली अरुण कुमार मिश्र, संजय उपाध्याय, बेचूलाल अग्रहरि, सुनील उपाध्याय, सोनू दुबे, बृज किशोर यादव, प्रेमसागर पाठक, रामरतन पटेल, उमेश दुबे, जाहिद, दिनेश चंद्र, केडी मिश्र, शंकर यादव, रमेश चंद्र, नीरज चौधरी, मनीष कुमार यादव, शक्ति शरण उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष हरैया राजेश सिंह विसेन, विधि सलाहकार कुलदीप सिंह, सत्य राम गौतम, विंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव, आलोक कुमार, दिनेश कुमार पटेल, विनोद कुमार, शैलेंद्र कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार पांडेय, विकास चंद्र पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!