मरने से पहले किशोरी नें हाथ पर लिखा प्रेमी का नाम और काट लिया हाथ की नस
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
प्रेमी के प्यार में पागल एक किशोरी का आत्महत्या करने का ऐसा हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है कि लोगों को सोचनें को मजबूर कर दे रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद की लंभुआ थाना अंतर्गत एक गांव में सोमवार की देर रात एक किशोरी का शव उसके घर में लटका हुआ मिला। परिजनों के मुताबिक किशोरी विगत 13 मई को पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ फरार हो गई थी। किशोरी के घर वालों नें पुलिस में तहरीर दिया था। पुलिस नें विगत 18 मई को दोनों को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया था। उसके बाद सोमवार को किशोरी का धारा 164 सीआरपीसी के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान होना था, लेकिन किन्हीं कारण वश सोमवार को बयान नहीं हो पाया, तो कोर्ट नें उसे मंगलवार को फिर से बुलाया था।
सोमवार की रात परिवारीजन खा- पीकर छत पर सोए हुए थे, इसी बीच देर रात किशोरी नें कहा कि वह नीचे सोने जा रही है। उसके बाद वह कमरे में गई और अपने हाथों से उसनें अपनीं मांग में सिंदूर लगाया और पेन से अपने हाथ पर प्रेमी का नाम लिखकर ब्लेड से हाथ काटने के बाद फांसी के फंदे पर लटक गई। परिजन ढूंढते हुए जब पहुंचे तो उसे फांसी के फंदे पर लटके हुए देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना के अनुसार किशोरी विगत वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा में फेल हो गई थी, उसके बाद परिजन उसकी पढ़ाई छोड़वा दिए थे। किशोरी 17 वर्ष की एवं युवक 19 वर्ष के बताए जा रहे हैं। दोनों एक ही जाति के थे तथा दोनों के परिवार का गांव में आसपास ही घर है। मृतका किशोरी एवं युवक के पिता मिस्त्री का काम करते हैं। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवारजन इससे बहुत नाराज थे और उन्होंने किशोरी पर युवक से बात करने के अलावा उसे पर बंदिश लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद मौका पाकर किशोरी और युवक घर से फरार हो गए।
क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लगता है किशोरी नें अवसाद में आकर उक्त कदम उठाया है, क्योंकि परिजनों के मुताबिक जब से उसका प्रेमी युवक जेल गया था तब उसे वह डिप्रेशन में रह रही थी।