अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
गोंडा जनपद के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में चल रहे एक लग्जरी वाहन नें बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दो लोगों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद वाहन सवार सभी लोग फरार हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों नें दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन पर पुलिस स्कार्ट लिखा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना कर्नल गंज थाना क्षेत्र के हजूर पुर बहराइच रेलवे क्रासिंग के पास घटी है। काफिले में शामिल अनियंत्रित फार्च्यूनर गाड़ी संख्या यूपी 32 एचडब्ल्यू 1800 नें बाइक सवार युवकों शहजाद एवं रेहान को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लग्जरी वाहन के दोनों एयरबैग खुल गए। उक्त दुर्घटना से गोंडा के तापमान में और गर्मी आ गई है। एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित ग्रामीणों नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें स्थिति को संभाला। पुलिस के अनुसार परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और दुर्घटना करने वाले वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।