अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अवसाद का प्रकोप ऐसा फैला है कि बड़े बड़े शिक्षित परिवार के बच्चे असमय ही काल कवलित हो जा रहे हैं। ताजा मामला मुंबई से प्रकाश में आया है, जहां पर एक आईएएस दंपति की पुत्री नें सोमवार को तड़के करीब चार बजे आत्महत्या कर लिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती नें मंत्रालय बिल्डिंग के सामने वाली बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दी। 26 साल की इस लड़की का नाम लिपि रस्तोगी है। लिपि रस्तोगी आईएएस अधिकारी विकास रस्तोगी एवं राधिका रस्तोगी की पुत्री हैं। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है । लिपि नें आत्महत्या क्यों की? इसका सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
मृतका हरियाणा के सोनीपत के एक कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। पिता विकास रस्तोगी वर्तमान समय में शिक्षा विभाग के सचिव हैं जबकि मां राधिका रस्तोगी गृह विभाग की सचिव हैं। युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि लिप्पी डिप्रेशन में थी।
पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है युवती परीक्षा को लेकर दबाव में थी और इस कारण उसने यह कदम उठाया है। कुछ इसी तरह की एक घटना 2017 में घटी थी,उस वक्त महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी मिलिंद और मनीषा महैस्कर नें अपने 18 साल के बेटे को खो दिया था।