मौसी के साथी नें मां का गला रेता, सात साल की खुशी नें रो-रोकर बताया पुलिस की पूरी कहानी

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बस्ती

फाइल फोटो – मृतका शाहिना खातून 

जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के नकहा ग्राम में शनिवार को घटी घटना नें लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। दो बहनों का ऐसा विवाद की एक बहन के साथी नें थाने पर अपनी सात साल की बेटी के साथ तहरीर देने जा रही दूसरी बहन का गला धारदार चाकू से रेत दिया। मां के घायल होने पर बेटी के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों नें पड़ोसियों की सहायता से घायल युवती को जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया, जहां पर स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही युवती की मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नकहा ग्राम निवासी शाहिना खातून के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, उसके दो भाई परिवार सहित बाहर रहते हैं। वर्तमान समय में अपने पति से तलाक होने के कारण वह सात साल की बेटी खुशी के साथ वह पैतृक गांव में रहती थी। शनिवार को उसकी खलीलाबाद में ब्याही दूसरी बहन शबाना खातून पहुंची और सामान रखने के साथ-साथ जमीन के लिए उससे कुछ विवाद होने लगा। इसी तू-तू-मैं-मैं में शबाना खातून का सहयोगी नकहा ग्राम निवासी जावेद पहुंचा और उसने शाहिना खातून को अपशब्द कहने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दिया। झगड़ा होने के बाद दूसरी बहन शबाना खातून खलीलाबाद वापस लौट गई। जावेद की धमकी सुनकर शाहिना खातून अपने सात साल की बेटी खुशी के साथ कलवारी थाने पर तहरीर देने जा रही थी कि रास्ते में जावेद पहुंचा और चाकू से शाहिना का गला रेत दिया, उसके बाद लोगों नें उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया।

शाहिना खातून की मौत पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह नें गांव का दौरा किया और मृतका की बेटी से तफ्सील से पूरी जानकारी हासिल किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शाहिना खातून नें किसी युवक से कोर्ट मैरिज कर लिया था।

error: Content is protected !!