मायके में रह रही महिला का युवक नें रेता गला, पड़ोसी लेकर पहुंचे अस्पताल, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती

जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र में एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नकहा ग्राम निवासी एक महिला का शुक्रवार को अपने ही गांव के रहने वाले एक युवक से मामूली विवाद हो गया था। शनिवार को वह थाने पर तहरीर देने के लिए जा रहे थे कि अभी वह तकिया गांव के पास पहुंची थी कि अचानक पीछे से पहुंचे युवक नें उसका गला रेत दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों नें गंभीर स्थिति देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहाना खातून 30 अपने एक पुत्री के साथ अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार को गांव के रहने वाले जावेद नामक युवक से उसका विवाद हो गया था इसी बात को लेकर वह थाने में तहरीर देने जा रही थी कि अचानक पहुंचा युवक उसका गला रेत दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी स्थिति गंभीर है तथा वह बोल पाने में असमर्थ है।

error: Content is protected !!