प्रतीकात्मक चित्र – एपी न्यूज लाइब्रेरी
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
नौतपा एवं हीट वेव का ऐसा असर पड़ रहा है कि लोग अचानक ही काल के गाल में समा जा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद का है। जहां पर गन्ने के खेत में लगी आग बुझाने के लिए गए डायल 112 की टीम को रास्ता न मिलने पर पैदल ही भागकर दारोगा मौके पर जा रहे थे कि अचानक गश खाकर खेत में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 घटनास्थल पर पहुंचीं थी कि खेत में जाने का कोई रास्ता नहीं था, इसी बीच पीआरवी पर तैनात उप निरीक्षक अनिल शुक्ला पैदल ही भागकर आग लगे हुए स्थान पर जा रहे थे, तभी अचानक वह गश खाकर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। साथी पुलिसकर्मी की असामयिक मौत से जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है।