पांच साल से रह रहे थे रिलेशनशिप में, पत्नी और बेटी नें किया प्रेमिका की पिटाई
बस्ती जिले में एक बार फिर खाकी शर्मशार हुई है। ताजा मामला के अनुसार सीओ सिटी बस्ती को एक महिला राजपत्रित अधिकारी से प्रेम करना महंगा पड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश के जयपुर निवासी स्वास्थ्य विभाग में राजपत्रित अधिकारी पद पर तैनात एक महिला का संपर्क क्षेत्राधिकारी शहर से था। वह विगत 5 सालों से उसके साथ रिलेशनशिप में रह रहे थे। मई महीने की 26 तारीख को तथाकथित प्रेमिका जयपुर से उनके आवास पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार पूर्व में सीओ सिटी के घर पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में भी वह शरीक हो चुकी थी, इसी दौरान उनका प्रेम संबंध और बढ़ गया था। महिला के बस्ती आवास पर पहुंचने पर रात करीब दो बजे सीओ सिटी की पत्नी और बेटी ने मिलकर तथाकथित प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दिया, जिससे उसके कपड़े भी फट गए तथा आंख के नीचे सहित शरीर के अन्य अंगों पर काफी चोटें आईं।
महिला के अनुसार इस दौरान मारपीट में क्षेत्राधिकारी नें भी अपने परिवार का साथ दिया और दो महिला कांस्टेबल बुलाकर उसको गिरफ्तार करवा दिया। छूटने के बाद वह जयपुर पहुंची और मुकदमा पंजीकृत करवाया। शुक्रवार को स्थानांतरित होकर मुकदमा बस्ती जनपद में आ गया। आइजी बस्ती रेंज आरके भारद्वाज नें इस संबंध में सिद्धार्थनगर की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को विवेचना सौंप दी है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के अनुसार सीओ सिटी का मामला उनका पारिवारिक है, उनके स्थानांतरण के लिए डीजीपी को पत्र लिख दिया गया है।