संदिग्ध परिस्थिति में बाइक पर लेटाया हुआ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती

जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम कौवाडांड़ सीवान के पानी की टंकी के निकट सोमवार की सुबह एक युवक का शव प्राप्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय हरैया थाना क्षेत्र के बेलाड़े शुक्ल निवासी हरीश शुक्ल 24 पुत्र हरिवंश शुक्ल का शव बाइक पर लेटाया हुआ मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, मृतक पाइप डलवाने का काम करता था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई। युवक की हत्या किन कारणों से हुई है, यह जांच का विषय है। घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!