अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में बुलेट सवार एक युवक तथा उसकी बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान 4 वर्षीय भांजे की अस्पताल में मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के भादर चौराहे पर तेज रफ्तार बोलेरो एवं बुलेट की जोरदार टक्कर में बुलेट सवार दुर्गेश उपाध्याय पुत्र राम अकबाल एवं उनकी बहन वंदना पत्नी संतोष पाठक सहित बोलेरो सवार महिला शाहनूर 40 पत्नी जागीर खान, शबनम 35 पत्नी दिलशाद की मौत हो गई।
सूचना के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के इस्लामगंज गांव का रहने वाला अकबर बोलेरो से परिवार सहित मुंशीगंज थाना क्षेत्र के धरई माफी ग्राम में एक मिट्टी में शामिल होने के लिए परिवार सहित जा रहा था। यह लोग अभी भादर चौराहे के पास पहुंचे थे कि अचानक तेज रफ्तार बोलेरो एक बुलेट से टकरा गई जिससे बुलेट सवार दुर्गेश उपाध्याय एवं वंदना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 वर्षीय रूद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
उक्त दुर्घटना में घायल 4 वर्षीय रुद्र पुत्र संतोष पाठक, अयान 11 पुत्र दिलशाद, अरशद 6 पुत्र अकबर, अकबर 40 पुत्र बरकत और अरमान 10 पुत्र रफीक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान रुद्र की मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना जोरदार था कि अनियंत्रित बोलेरो अर्जुन के पेड़ से टकरा गई। मृतक दुर्गेश उपाध्याय पीपरपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर भावापुर गांव के रहने वाले थे और वह अपने बहन बंदना और भांजे रूद्र को बुलेट बाइक से मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अराडू पाठक का पुरवा गांव में पहुंचाने जा रहे थे।