एक ही मोटरसाइकिल पर बैठे थे चारो युवक
अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती
जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब दस बजे एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बटोलवा निवासी चार युवक अरविंद 21, मलिंगा 22, शालू 22 व संदीप 22 एक ही बाइक पर बैठ कर क्रिकेट खेलने जा रहे थे, यह लोग अभी सियरहवा जंगल के पास पहुंचे थे कि अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही अरविंद की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल बस्ती ले जाया जा रहा था कि इसी बीच एक घायल मलिंगा की भी मौत हो गई। दोनों युवकों की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक हेलमेट भी नहीं लगाया था।