कुआनो नदी में नहाते समय दो किशोर डूबे, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुआनो नदी के खखरा अमानाबाद घाट पर सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे नदी में नहाते समय दो किशोर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। चौकी प्रभारी लालगंज द्वारा दी गई सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अनस अख्तर के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस टीम द्वारा लगाए गए गोताखोरों द्वारा डूबे हुए दोनों किशोरों को काफी प्रयास के बाद गहरी नदी निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण चंद्र उर्फ बगुली 14 पुत्र पंजाबी व आदित्य सिंह 15 पुत्र अंगद सिंह निवासी ग्राम दैजी, थाना लालगंज, जनपद बस्ती कुआनो नदी में नहा रहे थे कि अचानक पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों डूब गए। किशोरों के नदी में डूबने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। दो परिवारों के चिराग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!