गर्मी से बेहाल तीन बच्चियां नहाते समय तालाब में डूबी, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत सोनौरा पाठक ग्राम की निवासी तीन बच्चियां बुधवार को गर्मी से बेहाल होकर तालाब में नहा रही थी,तालाब की गहराई का अंदाजा न होने से तीनों डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनौरा पाठक ग्राम की तीन बच्चियां जिनकी उम्र करीब 12 से 13 वर्ष थी, वह लोग दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे गांव के पास बाग में आम बीनने गई हुई थी,अचानक गर्मी की वजह से बेहाल होकर तीनों बाग के निकट तालाब में नहाने चली गई और गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें तीनों बच्चियों के शव को पानी से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।‌‌ एक ही गांव की तीन बच्चियों की असामयिक मौत से गांव में मातम छा गया है, बच्चियों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!