अयोध्या श्री राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

बुधवार की सुबह करीब 5 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या श्री राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मी की सिर में गोली लगने की वजह से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2019 बैच के सुरक्षाकर्मी की कोटेश्वर मंदिर पर ड्यूटी लगी हुई थी जो की राम जन्मभूमि परिसर से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। सूत्रों के अनुसार मृतक जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा मोबाइल देख रहा था इसी बीच उसके सिर में जाकर गोली लग गई। गोली किन परिस्थिति में लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है ।सूचना पर मौके पर आईजी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। उक्त जवान को तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया मौत। मृतक जवान अंबेडकर नगर जनपद के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कजपुरा गांव का रहने वाला था। उसकी तैनाती एसएसएफ फोर्स के अंतर्गत थी। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है कि जवान की मौत कैसे हुई है।

error: Content is protected !!