ननिहाल आई चार सगी बहनों की कुआनो नदी में डूबने से हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

नाना के घर त्यौहार मनाने आई चार सगी बहनें नदी में नहाते समय डूब गई, ननिहाल आई बच्चियों की मौत से बकरीद त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू के छः पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। राजू की पत्नी सभी बच्चों को लेकर अपने मायके बलरामपुर जनपद के मसीहाबाद ग्रांट में बकरीद मनाने आई थी। ननिहाल में कुर्बानी के बाद सभी बच्चों नें खाना खाया। इसके बाद रेशमा, रुखसाना, लल्ली और गुड्डी घर के पास बह रहे कुआनो नदी में नहाने चली गयी इसी दौरान नहाते समय चारों गहरे पानी में जाकर डूब गईं।

सूचना के अनुसार बलरामपुर जनपद श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के मसिहाबाद ग्रांट के निकट सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे कुआनो नदी में डूबने से मौत हो गई । यह सभी अपने पिता राजू एवं मां निवासी कालू बनकट, बिलरिया के साथ आई थी।

ग्राम प्रधान जाबिर अली के अनुसार बच्चियों के डूबने की खबर पहुंचते ही गांव वाले नदी की तरफ दौड़ पड़े। थोड़ी दूरी पर चारों बहनों का शव नदी के पानी में उतराता पाया गया।

बच्चियों की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार व तहसीलदार शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त किया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित के अनुसार शवों के मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!