अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती
सपनों के पंख लगाकर मंडप में सिंदूरदान के लिए इंतजार कर रही दुल्हन को क्या पता था कि एक ही पल में उसकी सारी दुनिया उजड़ जाएगी। पूरा मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के सरवनपुर पांडेय ग्राम का है, जहां पर रविवार की रात सज-धज कर बारात आई थी। बारातियों नें जमकर नृत्य किया, इसी बीच जयमाला की रस्म भी हो गई और दुल्हन बनी पूनम पुत्री राम मिलन इंतजार कर रही थी कि अभी थोड़ी देर में उसका दूल्हा मंडप में आएगा और मांग में सिंदूर भरकर सुबह उसकी विदाई कराएगा।
इसी बीच होनी को कुछ और ही मंजूर था और डीजे का तार लगाते हुए दुल्हन पूनम का भाई करन कुमार 18 बिजली की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। दुल्हन के भाई की मौत से घराती और बारातियों में सन्नाटा छा गया और बगैर विदाई के ही बारात वापस लौट गई। परिजन भी युवक की मौत की सूचना पुलिस को न देकर सोमवार को मृतक करन का अंतिम संस्कार कर दिया। उक्त मामला क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।