अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
बनकटी कस्बे के हरदिल अजीज इंसान एवं रोते हुए को भी हंसा देने वाले विनोद अग्रहरि का रविवार की रात असामयिक निधन हो गया।
उल्लेखनीय है कि गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे अग्रहरि रविवार की सुबह करीब दस बजे बाइक चलाकर संतकबीरनगर स्थित एक निजी अस्पताल में डायलिसिस कराने के लिए गए थे। डायलिसिस के दौरान उनका रक्तचाप बढ़ गया, जिससे उनकी स्थिति नाजुक हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए, इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर ले जा रहे थे कि इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके असामयिक निधन से बनकटी बाजार में शोक की लहर दौड़ गई।