मंत्री के योग कार्यक्रम में भाग लेने आए योगगुरु की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योग अध्यापक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। योग अध्यापक का शव हजरतगंज थाना क्षेत्र के मीराबाई मार्ग स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 23 में संदिग्ध अवस्था में प्राप्त हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, योग अध्यापक की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि योग अध्यापक डॉ. गुरुदेव दिल्ली से योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे।‌वह पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, शंकर नगर के निवासी थे। डॉ. गुरुदेव को शनिवार को योग सप्ताह के उद्धघाटन समारोह कार्यक्रम में आयुष विद्यालय में शामिल होने के साथ योग विषय पर व्याख्यान देना था । उक्त कार्यक्रम में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” एवं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को भी प्रतिभाग करना था।

योग सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डॉ. गुरुदेव शुक्रवार की शाम को दिल्ली से फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे थे। शनिवार को उन्हें योग के कार्यक्रम में शामिल होना था। डॉ. गुरुदेव हजरतगंज थाना क्षेत्र के मीराबाई मार्ग स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि सुबह के समय जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो गेस्ट हाउस के कर्मचारियों नें इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया।

हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि योग अध्यापक की हार्ट अटैक से मौत हुई है। योग सप्ताह के चलते उन्हें सरकार की तरफ से आमंत्रित किया गया था। 44 वर्षीय योग अध्यापक डॉ. गुरुदेव दिल्ली के मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा से आयुष विद्यालय के योगा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ आए हुए थे। पुलिस के मुताबिक, रात में आयुष विभाग के डॉक्टरों ने डॉ. गुरुदेव को वीआईपी गेस्ट हाउस में रखा गया था।

बाजारखाला में आज मुख्य सचिव को कार्यक्रम में जाना था। इसी कार्यक्रम में डॉ. गुरुदेव को भी जाना था। जब लोग उन्हें लेने के लिए आए तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया। गुरुदेव का आधा शव बिस्तर पर था और आधा नीचे लटका हुआ था। उनके पास दवा मिली है। पुलिस के मुताबिक हार्ट अटैक पहले भी आया होगा। उसी की दवा भी मिली है।

पुलिस नें घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दिया है, सूचना के बाद परिजन लखनऊ पहुंच चुके हैं। मृत योग अध्यापक के भाई के अनुसार उनका अंतिम संस्कार रविवार को अयोध्या धाम में किया जाएगा।

error: Content is protected !!