रोडवेज की बस को अनियंत्रित ट्रक नें मारा जोरदार टक्कर, एक की हुई मौत, दर्जन भर से अधिक लोग हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुए जोरदार हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उक्त दुर्घटना में करीब चौदह लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक एक महिला की भी मौत हुई है जिसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बहसुआ के समीप रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों नें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन पहुंचाया। सूचना के बाद काफी बिलंब से पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सूचना के अनुसार देवरिया डिपो की बस सुबह करीब साढ़े सात बजे दोहरीघाट के लिए जा रही थी। बस अभी बहसुआ व दुबौली गांव के बीच मे थी कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक नें सामने से तेज टक्कर मार दिया। जिसमें रुदपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरवा निवासी युवक बिट्टन 20 पुत्र चिलमोहन की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य मे जुट गए। घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। चालक को किसी तरह ग्रामीणों नें बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा। बस में कुल 15 लोग सवार बताए जा रहे।

दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परिवहन निगम की बस का दाहिनी तरफ का पूरा हिस्सा उड़ गया है। अंदर की सभी सीटें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना के करीब आधे घंटे बाद मौके पर दलबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह भी बचाव कार्य मे जुट गए।

घायलों की सूची

1- सुरेंद्र सोनकर 35 पुत्र धुन निजामाबाद आजमगढ़, 2- ईमान 01 पुत्र शाहबाज मदनपुर देवरिया, 3- अनुराधा 11 पुत्री सब्बू मऊ, 4- शिव 5 पुत्र सब्बू शंकर औरंगाबाद, मऊ, 5- रुना पत्नी सुरेंद्र सोनकर निजामाबाद आजमगढ़, 6- गरिमा 15 पुत्री कैलाशपति बड़हलगंज, गोरखपुर, 7- उषा सिंह 30 पत्नी दीनानाथ सिंह मोहरा मदनपुर, देवरिया, 8- बेचन 62 पुत्र जीवबंधन चिलवा मोहान, रुद्रपुर देवरिया, 9- ज्ञानमती 55 पत्नी बेचन चिलवा मोहन, रुद्रपुर देवरिया, 10- जोखनी 50 पत्नी दीनानाथ बाराबंकी, 11- सेराज 40 पुत्र अब्दुल मजीद रुद्रपुर देवरिया, 12- दीनानाथ 60 पुत्र कालीचरन बाराबंकी, 13- सोना देवी 30 पत्नी लालमोहन रुद्रपुर देवरिया, 14- आशा 38 पत्नी शेषनाथ लार टाउन देवरिया।

error: Content is protected !!