अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
परिवार के सम्मान को कलंकित करते हुए युवती नें प्रेमी को दिल्ली से अपने शहर बुलाया और एक होटल के कमरे में दोनों नें आत्महत्या कर लिया। ताजा मामला संभल जनपद का है यहां के ओयो होटल के एक कमरे में शुक्रवार को एक जोड़े का शव प्राप्त हुआ है।
सूचना के अनुसार बॉयफ्रेंड शिवम का शव फांसी पर लटकते हुए एवं गर्लफ्रेंड स्वीटी नें विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया था । पुलिस के अनुसार मृतक युवक दिल्ली का एवं मृतका संभल जनपद की निवासी है। पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ दोनों के परिजनों को सूचना देकर मामले की गहराई में जाने का प्रयास कर रही है।