अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के गौर थाना अंतर्गत बैतौहा ग्राम में शुक्रवार की सुबह धान कुटाने के लिए ले जा रहे एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली गांव के कच्चे पकडंडी रास्ते पर पलट गई, जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोग घायल युवक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही घायल युवक नें दम तोड़ दिया, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत पर रोते बिलखते परिजन – फोटो- एपी न्यूज
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शक्ति 20 पुत्र कृष्णपाल जो की अपने घर से ट्रैक्टर ट्राली पर धान लादकर बाजार में कुटाने के लिए जा रहा था अभी वह गांव से कुछ दूर सिरकोहिया के पास पहुंचा था कि गांव की पगडंडी जो की बहुत पतली है, इस पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया जिससे शक्ति ट्रैक्टर के नीचे दब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक शक्ति गाड़ी पलटते समय कूदने की भरपूर कोशिश किया, लेकिन वह कूद नहीं पाया और ट्रैक्टर के नीचे दब गया। गांव के युवक की असामयिक मौत से गांव में शोक व्याप्त है, साथ ही मृतक के दो भाइयों सहित मां आरती का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक के पिता दिल्ली में निजी कार्य करते हैं और वह कुछ दिन पूर्व गांव से बाहर कुआनों नदी के तट पर मकान बनवाकर परिवार सहित रहते हैं।