अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर हरैया थाना क्षेत्र के तेनुआ चौराहे पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर यूपी 53 जेटी 5144 नें बाइक सवार अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरैया थाना क्षेत्र के उभाई ग्राम निवासी सुकुरू निषाद 55 शुक्रवार की सुबह बाइक से हरैया सीमेंट लेने गए हुए थे, सीमेंट लेकर वह अभी लौट रहे थे कि अचानक तेनुआ चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह ट्रेलर के नीचे आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।