अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में विश्व योग दिवस पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योग की मुद्राएं प्रदर्शित किया।
इस दौरान उपस्थित खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 21 जून का दिन विश्व का सबसे बड़ा दिन होता है। इस दिन सूर्य का प्रकाश काफी निकटवर्ती होता है और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। इस कारण इस दिन पर विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उक्त योग दिवस की संकल्पना आज से 10 वर्ष पूर्व की गई थी जो वर्तमान समय में विश्व के लगभग सभी देशों में मनाया जा रहा है।
इस दौरान प्रमुख रूप से राज्य अध्यापक पुरस्कार शिक्षक मोहम्मद इकबाल, ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमित प्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।