अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी वाराणसी
विश्व बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर के मंहत डॉ. कुलपति तिवारी का रवींद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें न्यूरो से संबंधित बीमारी के इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस लिया। उनके असामयिक निधन से काशी में शोक की लहर दौड़ गई है।