अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
सोमवार को नए कानून की धाराएं धरातल पर आते ही एक अजीबो गरीब मामला में आया, जो पुलिस सहित सबको सोचने को मजबूर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेश के सारण में एक बड़ी घटना घटित हुई। सूचना के अनुसार मढ़ौरा में एक निजी अस्पताल की कथित डाक्टर अभिलाषा कुमारी नें अपने प्रेमी वार्ड पार्षद वेद प्रकाश का गुप्तांग काट दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मढ़ौरा पुलिस नें वार्ड पार्षद को रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस नें युवक के छपरा सदर अस्पताल भेजवा दिया, जहां से गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
घटना के बाद महिला चिकित्सक नें पुलिस के समक्ष बताया कि उसका प्रेम प्रसंग साल भर से चल रहा था और वेद प्रकाश से उसका शारिरिक संबंध हमेशा बनता था, लेकिन विवाह के नाम पर वह बहाना बनाता था। सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे विवाह करने की बात को लेकर विवाद हुआ तो मैंने उसका गुप्तांग चाकू से काटकर बाथरुम में फ्लैश कर दिया।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष के अनुसार एक महिला जो खुद को डाक्टर बताती है,उसका प्रेम संबंध एक वर्ष से उसके प्रेमी के साथ चल रहा था। महिला के अनुसार करीब 7 से 8 बार उसकी शादी के लिए भी बात हुई, लेकिन शादी के लिए वह इन्कार कर रहा था।
इसी से नाराज होकर महिला नें युवक को अपने नर्सिंग होम में बुलाया और उक्त युवक को बेहोश किया तथा बेहोशी की हालत में उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना में प्रयुक्त जो चाकू था उसको बरामद कर लिया गया है साथ ही आरोपी महिला को भी हिरासत में ले लिया गया है। घायल युवक का इलाज करवाया जा रहा है, उसकी स्थिति अभी ठीक है। मामले की पेंचीदगी देखते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।