राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नें मनाया अनोखा जन्मदिवस

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इंटर कॉलेज बनकटी के अध्यक्ष एवं चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी के संस्थापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वंशराज मौर्य द्वारा अपना 77 वां जन्मदिवस सोमवार को अनोखे अंदाज में मनाया। इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण करने के साथ-साथ लोगों को विभिन्न प्रकार के पौधों को वितरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पृथ्वी पर्यावरण संकट से जूझ रही है, हम सभी बुजुर्गों का यह कर्तव्य है कि भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए पर्यावरण का सम्वर्द्धन एवं संरक्षण के लिए आगे आना होगा। इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा।

इस दौरान प्रमुख रूप से प्रभावती देवी,विद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य नीलम मौर्य, प्राचार्य डॉ.अनीता मौर्य, श्रृंखला पाल, शिखा पांडेय, प्रतिभा सिंह, डॉ.सुनील गौतम, विजय यादव,मनु मिश्रा, रेखा अग्रहरि,शहनुमा अंजुम, सरस्वती, काशी पांडेय, मोहम्मद आरिफ, अंकिता दूबे, राजीव मौर्य, अखंड पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!