सत्संग के दौरान मची भगदड़ में दो दर्जन से अधिक की हुई मौत, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सत्संग स्थल का निकास द्वार संकरा होने की वजह से मचे भगदड़ में दो दर्जन से अधिक लोगों की हुई मौत, दुर्घटना में हुए घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद का है। यहां के सिंकदराराऊ इलाके में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों की जान चली गई है। हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नें बताया कि उक्त हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 19 महिलाएं एक पुरुष और तीन बच्चे शामिल है। हादसे में घायल बच्चों और महिलाओं को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस के सिंकदराराऊ के पुरलई गांव में भोले बाबा का सत्संग हो रहा था। जैसे ही सत्संग खत्म हुआ, भीड़ नें बाहर निकलने की जल्दबाजी की। इसी जल्दबाजी में सत्संग में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे दब गए। बेहद गर्मी और दम घुटने के कारण लोगों की मौत होना बताया जा रहा है। सूत्रो के मुताबिक मरने वालों का आकड़ा बढ़ सकता है। कुछ मृतकों के शव को गीता मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं।

error: Content is protected !!