अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कैथौरा ग्राम निवासी दीनानाथ 40 पुत्र हरिराम जो कि नाच मंडली में नर्तक का काम करता है। विगत 25 जून को वह घर से बैग लेकर प्लैटिना बाइक संख्या यूपी 51 एवी 6498 लेकर नऊवागांव में कार्यक्रम करने गया हुआ था। 27 जून को दिन में करीब तीन बजे उसकी पत्नी से बात हुई कि वह वापस घर आ रहा है, लेकिन अभी तक वह वापस घर नहीं आया तथा उसका मोबाइल नंबर भी नहीं मिल रहा है। गायब युवक की पत्नी सुमित्रा नें रिश्तेदारी एवं परिचितों में खोजबीन करने के बाद युवक की गुमशुदगी की तहरीर स्थानीय लालगंज थाने में दिया है। विगत एक सप्ताह से घर के कमाऊ सदस्य के गायब होने से पत्नी सहित बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।