अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के बभनान रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात में कुछ लोगों ने पैसेंजर ट्रेन को रोक लिया और चालक के साथ अभद्रता किया। ट्रेन चालक नें घटना की जानकारी आरपीएफ सहित कंट्रोल को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम नें अभद्रता कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तब जाकर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो पाई। इस दौरान करीब पांच मिनट तक ट्रेन प्लेटफार्म पर स्टार्टर होने के बाद खड़ी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 11 बजकर 12 मिनट पर गोरखपुर से चलकर गोंडा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन बभनान रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सवा ग्यारह बजे जब ट्रेन के गंतव्य रवाना होने के लिए लाइन क्लियर हुआ, तभी दर्जन भर लोग ट्रेन चालक को अपशब्द कहने लगे। देखते ही देखते वह ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए और चालक के अभद्रता करते हुए ट्रेन आगे बढ़ाने से रोक लिया । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जो लोग ट्रेन चालक के साथ अभद्रता कर रहे थे, उनके घर के लोग उसी सवारी गाड़ी से कहीं जाने वाले थे। उनके स्टेशन पहुंचने से पहले ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंच गई थी।
युवकों का कहना था कि जब उनके परिजन स्टेशन पर आ जाएं तब ट्रेन ले जाना। विवाद करने वालों में गोंडा जनपद का एक जिला पंचायत सदस्य भी बताया जा रहा है। घटना की सूचना ट्रेन चालक नें कंट्रोल रूम एवं आरपीएफ को दिया। सूचना पर आरपीएफ कांस्टेबल प्रवीण कुमार पाठक, बबलू राम मीणा तत्काल मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ के जवानों को आते देख कुछ लोग भाग खड़े हुए। जबकि आरपीएफ के जवानों नें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में आरपीएफ बस्ती इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र के अनुसार बभनान में ट्रेन रोककर अभद्रता कर रहे मोहम्मद उमर निवासी पोखरावा, थाना खोड़ारे, जनपद गोंडा, अजय यादव थाना खोड़ारे, गोंडा एवं विकास यादव निवासी केशव नगर, थाना खोड़ारे, गोंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों पर अनधिकृत रूप से ट्रेन रोकने व अभद्रता करने की धारा में केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।