अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के विक्रमजोत विकास क्षेत्र में ठप हुई बिजली 24 बीतने के बाद भी बहाल नहीं हो पायी। बिजली कर्मियों की मानें तो 6 जुलाई को हुई तेज बारिश व आकाशीय बिजली के चलते हर्रैया से 33/11 विद्युत उपकेंद्र को जोड़ने वाली 33 हजार हाईटेंशन सप्लाई ब्रेकडाउन में चली गयी, जिसके चलते उपकेंद्र को सप्लाई न मिलने से आपूर्ति बीते 24 घण्टों से बंद है।
एसडीओ विक्रमजोत राम बहादुर यादव का कहना है कि उपकेंद्र को मिलने वाली हाईटेंशन लाइन ब्रेकडाउन है। जगह जगह डिस्क पंचर हो गये हैं । कर्मचारी काम में लगाये गये हैं जल्द ही आपूर्ति बहाल की जायेगी। बता दें कि 6 जुलाई को दोपहर बाद हुई तेज बारिश से जहां एक ओर जगह जगह लाइन पर पेड़ गिरने व इंसुलेटर पंचर होने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गयी वहीं रविवार शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल ने होने से बिजली उपभोक्ताओं सहित आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है।