अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत बिशेनपुर गांव में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव रविवार को प्राप्त हुआ। ग्रामीणों नें घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दिया । क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय नें मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। मृतक की पहचान विशेनपुर गांव निवासी झिनकान 42 के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के विशेनपुर गांव निवासी मृतक 42 वर्षीय झिनकान की पत्नी इंद्रमती नें बताया कि उनके पांच बच्चे हैं। परिवार खेती किसानी से चलता है। पिछले वर्ष बड़ी बेटी की शादी में दहेज के लिए झिनकान ने कई समूहों से अलग-अलग ऋण लिया था, इस ऋण की अदायगी में घर का जेवर आदि सब बिक गया, मगर ऋण बरकरार रहा। इसको लेकर झिनकान अवसाद में रहते थे। रविवार की सुबह इसी ऋण का किश्त चुकाने के लिए झिनकान 300 रुपये किसी से मांग कर लाए थे, मगर वह 2000 रुपये के किश्त की रकम पूरी न होने के कारण बेहद परेशान थे। दोपहर में जब बारिश तेज हो रही थी तब वह इसी अवसाद में घर के उत्तर तरफ आम के पेड़ से रस्सी के सहारे खुद की इहलीला समाप्त कर ली।