••∆∆∆ फार्मासिस्ट नें कहा 15 दिन में एक बार
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने के लिए रविवार को सीएमओ आरएस दुबे नें रुधौली क्षेत्र का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर अनुपस्थित मिले, सीएमओ के पहुंचने की सूचना पर आनन फानन में पहुंचे फार्मासिस्ट नें पीएचसी का हाल बताया।
यहां से निकलकर सीएमओ सीएचसी रुधौली पहुंचे यहां पर उन्होंने अस्पताल का भ्रमण कर भर्ती मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया। भ्रमण की सूचना पर पहुंचे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय नारायण तिवारी नें सीएमओ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरहा पर तैनात डॉ.अनिल मौर्य के अस्पताल पर अनुपस्थित रहने शिकायत की, मौके पर मौजूद डॉ.अनिल मौर्य नें कहा कि मैं प्रतिदिन जाता हूं लेकिन जब डॉक्टर की उपस्थिति जानने के लिए सीएमओ नें खुद वहां के फार्मासिस्ट कय्यूम से बात की तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर 15 दिन में एक बार आते हैं, जिस पर सीएमओ नें नाराजगी जताई।