अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अधिकारी की गरिमा को तार तार करते हुए राजपत्रित अधिकारी के पद पर तैनात एक नायब तहसीलदार जिलाधिकारी के सामने नशे में धुत्त होकर पहुंच गए, जिससे खफा होते हुए जिलाधिकारी नें संबंधित नायब तहसीलदार को निलम्बित कर दिया।
पूरा मामला फतेहपुर जनपद का है जहां पर आयोजित तहसील दिवस में नशे में चूर हो कर पहुंचे नायब तहसीलदार को डीएम नें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील खागा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ऐरायां के नायब तहसीलदार विश्व दीपक नशे की हालत में मिले। उस दौरान वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। जिलाधिकारी सी. इंदुमति नें अनुशासनहीनता और लापरवाही के कारण नायब तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया एवं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी अध्यक्ष राजस्व परिषद को पत्र प्रेषित किया गया।