आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत उपकरण जले

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत शोभनपार ग्राम में रविवार की दोपहर करीब एक मूसलाधार बारिश के बीच कड़के आकाशीय बिजली से अजीत पाल पुत्र स्व.शत्रुजीत पाल के रिहायशी मकान में लगे हुए विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए।

परिजनों के अनुसार आकाशीय बिजली का वेग इतना जोरदार था कि कमरों में लगे हुए वायरिंग के तार बोर्ड सहित दीवार से बाहर आ गए। उक्त घटना में फिलहाल किसी भी प्रकार के जनहानि की कोई खबर नहीं है।

error: Content is protected !!