विश्व जनसंख्या पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू, सीएमओ नें हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना

– सीएमओ आफिस पर आयोजित हुई संगोष्ठी

– 31 जुलाई तक चलेगा जागरूकता अभियान

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
विश्व जनसंख्या पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को सीएमओ कार्यालय से हुआ। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन के कई उपयोगी साधन उपलब्ध हैं। बताया कि कई मिथक और भ्रांतियों के कारण दंपति इसे अपनाने से हिचकते हैं, लेकिन सही समय पर उचित सलाह मिल जाए तो काम बन जाता है। इससे जनसंख्या नियंत्रण में आसानी होगी।
सीएमओ ने सभी अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह 11 से 31 जुलाई तक प्रस्तावित विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि इस साल पखवाड़े की थीम है-दो बच्चों में पर्याप्त अंतर से होगी मां की सेहत की पूरी देखभाल। इसके अलावा इस साल विश्व जनसंख्या दिवस का स्लोगन है-विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान। यह थीम और स्लोगन तब तक सार्थक नहीं होंगे, जब तक कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समर्पित भाव से दंपति को सेवाओं के बारे में परामर्श नहीं देंगी और साधन की उपलब्धता नहीं कराएंगी। सीएमओ ने संबोधित करते हुए बताया कि दवा के साथ सभी साधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके सेवन करने के विधियों और नसबंदी आदि प्रोग्राम के लिए निर्देशित किया। एसीएमओ डॉ. रणजीत सिंह, डीपीएम एनएचएम राकेश पांडेय, डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल, राज कुमार, प्रदीप सिंह, आनंद श्रीवास्तव, महेंद्र गुप्ता, विनय सिंह, विकास वर्मा, अनिल चौधरी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!