अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बड़े अरमान के साथ दुल्हन बनकर आई,अल्का को क्या पता था कि चौबीस घंटे में ही उसका सुहाग उजड़ जाएगा और उसे नई-नवेली दुल्हन से विधवा हो जाना पड़ेगा।
पूरा मामला मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र का है, जहां के हविलिया,चांदा निवासी सोनू यादव की मंगलवार को धूमधाम से बारात औरैया जनपद के सुल्तानपुर,उमरैन में गई हुई थी, जहां पर सोनू नें पूर्ण विधि-विधान के साथ अल्का यादव के साथ सात फेरे लिए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को बारात के साथ अल्का भी दुल्हन के रूप में विदा होकर आई थी। परिजनों के अनुसार गुरुवार को दूल्हा सोनू यादव घर के कमरे में आराम करने चला गया । काफी देर तक न जागने पर सोनू के न जागने पर उसकी मां नें जगाने का प्रयास किया तो दूल्हा सोनू को सोफे पर बेसुध पड़ा हुआ देखकर वह रोने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे सैफई मिनी पीजीआई ले गए जहां पर चिकित्सकों नें सोनू को मृत घोषित कर दिया। हंसी खुशी के घर में रंग में भंग पड़ने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर नई नवेली दुल्हन से अचानक चौबीस घंटे में ही विधवा बन गई अल्का रो-रोकर सबसे पूछ रही थी कि उसका क्या कसूर था जो यह दिन देखना पड़ा।