प्रेमिका के सामने ही जहर का इंजेक्शन लगाकर प्रेमी नें किया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

प्यार-मोहब्बत के नशे में लोग ऐसे डूब जाते हैं कि अपना जान देने को उतारु हो जाते हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के अजय नगर का है, जहां पर एक लैब टेक्नीशियन नें प्रेमिका के सामने ही जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर जनपद निवासी सचिन मिश्रा विगत दो वर्षों से किराए का कमरा लेकर प्रेमिका के साथ रहता था। वह एक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करता था। प्रेमिका से किसी बात पर हुए अनबन में उसने उसके सामने ही जहर की सूई लगा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी, आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना प्रेमिका नें मोबाइल के माध्यम से प्रेमी के पिता को दिया, सूचना पर मौके पर पहुंचे पिता नें बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पिता की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!