अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
मासूम बच्चों को क्या पता था कि बाग में चंद आम बीनने की सजा तालिबानी अपराधियों के तरह दी जाएगी जो पूरी जिंदगी याद रहेगा।
पूरा मामला महाराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के पिपरिया गुरु गोविंद राय गांव के बाग का है जहां पर गिरा हुआ आम उठाने गए तीन बालकों को बाग के रखवाले द्वारा कड़ी सजा देने का मामला प्रकाश में आया है। बाग रखवाले नें तीनों बच्चों को न सिर्फ पेड़ में बांध दिया, बल्कि उन बच्चों के मुंह में एक-एक आम भी ठूंस दिया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया है। मामला हाईलाइट होने के बाद पुलिस ने बाग के रखवाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही छः वर्षीय नीतिश, अपने दो साथियों पांच वर्षीय बालबीर और अंश के साथ बाग किनारे गया था। इसी दौरान आम की लालच में तीनों बच्चे बागीचे में पहुंचकर गिरा हुआ आम उठाने लगे। तभी बाग का रखवाला आ धमका और तीनों बच्चों को पकड़ लिया।
इसके बाद उन्हें रस्सी के सहारे पेड़ में बांध दिया। बच्चों के पेड़ में बांधने के बाद वहां पर भीड़ जुट गई, कुछ लोगों नें इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची बच्चों की माताएं उन्हें लेकर घर गई।
उक्त मामले में छः वर्षीय नीतिश की मां अनीता देवी नें पुलिस को तहरीर देकर बाग के रखवाले समेत तीन लोगों पर बच्चों को बांधकर मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
घटना संबंध में चौक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक नें बताया कि बच्चों को बंधक बनाने के मामले में पिपरिया गांव निवासी बाग के रखवाले सुदर्शन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।