- – मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के तहत दी जा रही वित्तीय सहायता
बस्ती। खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग युवाओं को उद्यमी बनने का मौका दे रहा है। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। विभाग के अनुसार, जिले में पचास लाख पूंजी निवेश के लिए दस इकाईयों का लक्ष्य मिला है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सरकारी महकमें योजनाएं चला रहे हैं। योजनाओं में लाभ लेने वाले युवाओं को सरकार आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा रही है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पीएन सिंह के अनुसार ग्रामीण इलाकों के शिक्षित, बेरोजगार युवा व प्रवासी श्रमिक जो खुद का उद्यम स्थापित करना चाहते हैं उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें 15 जुलाई तक mmgry के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की हार्ड कॉपी विकास भवन स्थित ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा करानी होगी। बताया कि योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना करते हुए अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।