– छ: माह पहले चला था अभियान, यात्रियों को मिली थी राहत – शहर की सड़कों पर झुंड बनाकर घूम रहे छुट्टा जानवर, मुसीबत
बस्ती। शहर में छुट्टा पशुओं की भरमार फिर हो गई है। प्रमुख सड़कों पर इनकी धमाचौकड़ी हर समय देखने को मिल रही है। रात में झुंड बनाकर यह सड़कों पर आराम फरमा रहे हैं। इनके चक्कर में राहगीर दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं। शहर के कचहरी क्षेत्र से लेकर गॉधीनगर, रोडवेज, अस्पताल चौराहा, स्टेशन रोड, पांडेय बाजार एवं हाईवे पर छुट्टा जानवरों की भरमार हो गई है।
सुबह टहलते समय लोग इन जानवरों से बचकर निकल रहे हैं। जानवरों का झुंड कभी- कभी सड़क पर ही लड़ाई शुरू कर दे रहा है। इस दौरान भगदड़ मच जा रही है। इनकी चपेट में आने से राहगीरों को चुटहिल भी होना पड़ रहा है। छह माह पहले अभियान चलाकर इनकी धरपकड़ तेज हुई थी। तत्कालीन एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम रात में छुट्टा जानवरों को पकड़कर गोशाला में संरक्षित कर रही थी। इससे सड़कों पर इनकी संख्या कम हो गई थी। आवागमन में आम राहगीरों को काफी सहूलियत मिल रही थी। मगर एक- दो महीने के बाद से ही यह अभियान ठप हो गया। तब से अब तक फिर छुट्टा पशुओं को पकड़कर संरक्षित करने की सुधि जिम्मेदारों को नहीं हुई। गॉधीनगर, रोडवेज, दक्षिण दरवाजा और मालवीय मार्ग पर छुट्टा जानवरों का झुंड फिर से देखा जा रहा है। रात के समय बिजली न रहने के दौरान काली रात में यह दिखाई भी नहीं पड़ रहे हैं। चार पहिया से चलने वाले लोग इनसे बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो जा रहे हैं। इस बाबत प्रभारी ईओ/ एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही छुट्टा पशुओं को पकड़कर संरक्षित करने का अभियान शुरू कराया जाएगा।