अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
विदेश से भारत आकर स्पा सेंटर में काम करने वाली दो युवतियां पुलिस की छापेमारी के दौरान चौथे मंजिल से कूद गईं, जिससे एक युवती की कमर टूट गई तो दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पूरा मामला अमृतसर के होटल में पुलिस द्वारा रेड के दौरान की है। इस दौरान होटल में हड़कंप मच गया। इसी आनन-फानन में थाईलैंड की दो युवतियों नें चौथी मंजिल से कूद गई। घायलावस्था में दोनों युवतियों को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास बने होटल में रेड की जाए तो बडे़ सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है जिसके चलते पुलिस टीम नें रात को होटल में रेड की। पुलिस को देखकर उक्त दोनों युवतियां घबरा गई और जल्दबाजी में चौथी मंजिल से कूद गई। वहीं बताया जा रहा कि उक्त युवतियां चौथी मंजिल पर बने स्पा सेंटर में काम करती हैं। पुलिस टीम ने इस उक्त मामले की जानकारी सी.पी. व डी.सी.पी. को दी गई।
फिलहाल यह भी जानकारी सामने आई है कि होटल में लगे सी.सी.टी.वी. गायब कर दिए गए हैं। वहीं पुलिस इस मामले पर चुप है। अस्पताल में भर्ती युवतियों के बयान लेना चाहा गया तो उन्होंने अपनी पहचान बताने से मना कर दिया।