अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बनकटी बस्ती
जनपद लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज बाजार में कुआनों-मनोरमा नदी के संगम पर बने पुल से गुरुवार की शाम करीब छः बजकर चालीस मिनट पर लालगंज कस्बा निवासी एक युवक नदी में छलांग लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करा रही है लेकिन नदी में पानी अधिक होने की वजह से सफलता नहीं मिल पाई है।
फाइल फोटो – सुरेन्द्र सोनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज बाजार निवासी सुरेंद्र सोनी 25 पुत्र श्रीकांत सोनी पारिवारिक कलह की वजह से पुल से कूद गया। आसपास मौजूद लोगों नें घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ-साथ परिजनों को दिया।
थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ के अनुसार नदी का बहाव तेज होने की वजह से युवक का शव ढूंढने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस साल उक्त पुल से आधा दर्जन से अधिक लोगों नें कूदकर आत्महत्या कर लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त पुल सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है, इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।