अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं दो बार के पूर्व मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के सुपुत्र फतेह बहादुर सिंह को अपनी जान का खतरा है। बाकौल फतेह बहादुर सिंह के अनुसार इसके लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि चंदा के रूप में इकट्ठा हो चुकी है तथा चार करोड़ की धनराशि इकट्ठा किया जाना शेष है। उक्त साजिश में गोरखपुर के कई लोगों के साथ-साथ एक थानाध्यक्ष की भी भूमिका संदिग्ध है। इसकी सूचना उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिया है, लेकिन सूचना के बाद भी 11 दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा है कि मेरे जीते जी उक्त आरोपियों के विषय में एसटीएफ द्वारा जानकारी ले ली जाए, अन्यथा मेरे मरने के बाद उक्त जानकारी जिंदा दफन हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस की इसमें मिली भगत है और वह लोग थाने में बैठकर चाय पीते हैं।
उल्लेखनीय है कि फतेह बहादुर सिंह वर्तमान समय में कैंपियरगंज से विधायक हैं। वह पांच बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं, उनके ताजा बयान से राजनैतिक हल्के में सरगर्मी मच गई है।