अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति से खिलवाड़ करना जेई को भारी पड़ा। एक किलोवाट के कनेक्शन के नाम पर घूस ले रहे अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम नें गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर विकास खंड निवासी राम उजागिर मौर्या से बेलहिया उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता वेदप्रकाश द्वारा एक किलोवाट के कनेक्शन के लिए बीस हजार रुपये घूस के रूप में मांगा जा रहा था। उपभोक्ता की शिकायत पर शुक्रवार की दोपहर एंटी करप्शन की टीम द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार कर कोतवाली बस्ती लेकर चली गई।