इंस्पायर योजना में प्रत्येक विद्यालय से पांच बच्चो का कराना होगा पंजीकरण

– विद्यालयों में लगाए गए आइडिया बाक्स

बस्ती। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग केंद्र सरकार की ओर से कक्षा छह से 10 तक के छात्र छात्राओं में रचनात्मक व नवाचारी सोच विकसित करने के लिए इंस्पायर अवार्ड योजना में नामांकन कराया जा रहा है। जिसको लेकर डीआईओएस ने नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय के साथ सभी राजकीय, अशासकीय व वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों और सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलो के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।जिले में 401 यूपी बोर्ड , 42 स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संचालित होते हैं। इस स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ की रचनात्मक व नवाचारी सोच विकसित करने इंस्पायर अवार्ड को लेकर नए-नए आइडिया देंगे। शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसमें प्रतिभाग करें।
डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नई सोच को विकसित करना है। शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसमें प्रतिभाग करें। साथ ही अवॉर्ड को लेकर नए-नए आइडिया दें। इसके लिए विद्यालयों में आइडिया बॉक्स लगाया गया। प्रत्येक विद्यालय से पांच-पांच बच्चों का पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। विज्ञान शिक्षक बॉक्स से प्राप्त आइडिया का चयन करेंगे। बेहतर आइडिया पोर्टल पर अपलोड होगा। किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य केडी द्विवेदी और सुरेश चंद्र वर्मा से संपर्क करने को कहा गया है। ब्लाल स्तरीय नोडल विज्ञान शिक्षक होंगे, साथ ही मोटिवेशनल शिक्षक बच्चों को इंस्पायर अवार्ड के लिए प्रेरित करेंगे। इसमें बच्चों का आइडिया चयनित होने पर उसके खाते में भारत सरकार द्वारा एक मुश्त 10 हजार रुपये मिलते हैं। इनके मॉडल राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतीकरण देगें। योजना के लिए जिले से लगभग तीन हजार छात्र-छात्राओं का पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है।

error: Content is protected !!