अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
निजी विद्यालय के एक बस को ओवरटेक करने की विवाद में समाजवादी पार्टी के समर्थित जिला पंचायत सदस्य को जिला अस्पताल में जोरदार पिटाई का वीडियो सामने आया है। पूरा मामला सुल्तानपुर जनपद के अमेठी का है। यहां के एक निजी विद्यालय के बस को ओवरटेक करते समय वार्ड संख्या 32 से समाजवादी पार्टी से समर्थित जिला पंचायत सदस्य एवं हिस्ट्री सीटर विजय श्याम यादव द्वारा महिला शिक्षकों के साथ अभद्रता एवं मारपीट के मामले में शनिवार को अमेठी के जिला अस्पताल में संबंधित जिला पंचायत सदस्य की विद्यालय से जुड़े हुए लोगों एवं प्रबंधक के भाई सिपाही द्वारा लात घूसों एवं हेलमेट से जमकर पिटाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य विजय श्याम यादव नें शुक्रवार को विद्यालय के बस को ओवरटेक करने की विवाद में चालक से मारपीट एवं गाली गलौज कर रहा था, इसी दौरान बस में बैठी अध्यापिकाओं ने जब इसका विरोध किया तो जिला पंचायत सदस्य ने उक्त अध्यापिकाओं के साथ भी मारपीट एवं अभद्रता किया। सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण चंद्र दुबे को भी जिला पंचायत सदस्य एवं उसके समर्थकों नें मारा-पीटा जिससे उनका एक हाथ टूट गया और उन्हें अमेठी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शनिवार को अचानक अस्पताल में जिला पंचायत सदस्य विजय श्याम यादव पहुंच गया और वहां पर मौजूद प्रबंधक कृष्ण चंद्र दुबे के भाई और वर्तमान समय में कांस्टेबल प्रेमचंद दुबे नें अपने समर्थकों के साथ उक्त जिला पंचायत सदस्य की जमकर पिटाई कर दिया। जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस बीच-बचाव करने लगी और पुलिस के सामने ही उत्तेजित भीड़ नें जिला पंचायत सदस्य विजय श्याम यादव की जमकर पिटाई कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मौके पर पहुंचा जिला पंचायत सदस्य का भाई हाथ जोड़कर गुहार लगा रहा था कि मेरे भाई को छोड़ दिया जाए नहीं तो वह मर जाएगा। अंत में पुलिस नें संबंधित जिला पंचायत सदस्य को एसडीएम के यहां प्रस्तुत किया और शांति भंग में चालान करने के बाद इलाज हेतु हायर सेंटर भेज दिया। उक्त घटना की जनपद में खूब चर्चा है।