बस्ती।
जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत भरू गांव में देर रात मनोरमा नदी के तट पर पेड़ से लटकता हुआ छात्र का शव प्राप्त हुआ है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरू ग्राम निवासी आलोक कुमार 17 पुत्र दिलीप कुमार बिहरा स्थित एक स्कूल में हाई स्कूल का छात्र था। ग्रामीणों के मुताबिक वह स्कूल से आने के बाद शनिवार की शाम को बकरी चराने के लिये गांव के दक्षिण मनोरमा नदी के किनारे घाट पर बच्चों के साथ गया हुआ था और अचानक देर शाम वह गायब हो गया तथा चरने गई बकरियां घर पर आ गईं, लेकिन आलोक घर नही पहुंचा। परिजनों नें जब खोजबीन किया तो रात करीब नौ बजे आलोक कुमार का शव नदी के किनारे नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। परिजनों नें घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना की जांच फोरेंसिक टीम द्वारा किया गया। प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।