बहुचर्चित मोहित यादव अपहरण कांड में तीन अभियुक्त और गिरफ्तार

अब तक दस अभियुक्तों की हो चुकी है गिरफ्तारी

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के बहुचर्चित मोहित यादव अपहरण कांड में रविवार को स्वाट टीम एवं कोतवाली पुलिस नें तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि विगत 12 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा दत्तूराय मोहल्ले से दिनदहाड़े मोहित यादव निवासी ग्राम सुकरौली, थाना लालगंज, जनपद बस्ती को अपहरण कर उसी दिन उसका शव कुआनो नदी में फेंक दिया गया था। काफी प्रयास के बाद अब तक मोहित का शव बरामद नहीं हो पाया है। रविवार को इस मामले में पुलिस नें तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें प्रतीक मिश्रा पुत्र रवि प्रकाश मिश्रा निवासी निपानिया, थाना कोतवाली जनपद बस्ती, विवेक पाल पुत्र अशोक पाल निवासी ग्राम कटौंधा, थाना लालगंज, जनपद बस्ती व आशुतोष पाठक पुत्र द्वारिका पाठक निवासी हवेली खास बड़ेबन, कोतवाली बस्ती हैं। उक्त अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन यूपी 51 एजेड 2658 बरामद किया गया है।

अभियुक्तों के गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे, निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उपनिरीक्षक अयूब खां थाना, अजय कुमार सिंह, मुन्नालाल मौर्य, कांस्टेबल शेरू चौहान, देवी लाल साहनी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, चंद्रप्रकाश मिश्रा शामिल रहे।

error: Content is protected !!