बस्ती विकास प्राधिकरण बनाएगा शहर का मालवीय मार्ग, 2.30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार, मंजूरी मिलने पर होगा कार्य प्रारंभ

बस्ती विकास प्राधिकरण बनाएगा शहर का

बस्ती

सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शहर के प्रमुख मालवीय मार्ग की भी तस्वीर बदलने वाली है। नगर पालिका की इस सड़क को चमकाने के लिए बस्ती विकास प्राधिकरण नें बीड़ा उठाया है। लगभग सवा दो किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए 2.30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। प्राधिकरण की आगामी बैठक में यह प्रस्तुत भी होगा। बस कुछ दिन की बात और रह गई है। जैसे ही प्राधिकरण अध्यक्ष/ आयुक्त स्तर से इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिलती है तो यह सड़क बननी शुरू हो जाएगी।

बस्ती विकास प्राधिकरण अपने परिक्षेत्र में शहरी नियाेजन के साथ-साथ विकास कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। सीमित बजट एवं कम संसाधन में इंटरलॉकिंग सड़क, ड्रेनेज सिस्टम, प्रमु़ख चौराहों के सौंदर्यीकरण में प्राधिकरण अहम भूमिका निभा रहा है। अब इससे बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए भी बस्ती विकास प्राधिकरण नें कदमताल तेज कर दिया है। शहर की मुख्य सड़क मालवीय मार्ग की हालत पिछले पांच वर्षों से दयनीय होती चली आ रही है। वर्तमान समय में इस सड़क पर चलने लायक नहीं है। बारिश के दिनों में तो यह सड़क जानलेवा बन जा रही है। लोग खतरों से खेलते हुए इस पर यात्रा कर रहे हैं। जबकि आवागमन की दृष्टि से यह सड़क काफी व्यस्त है। आधे शहर का आवागमन इसी मार्ग पर निर्भर है। इसके अलावा अधिकांश चार पहिया वाहन, भारी वाहन और रोडवेज बस इस मार्ग से नियमित गुजर रहे हैं। ऐसे में बड़े-बड़े गड्ढे और उखड़ा पैच कार्य बड़ी दुश्वारी बनकर सामने है। नगर पालिका के अधीन इस सड़क के पुनर्निर्माण को कौन कहें, मरम्मत कार्य तक नहीं हो पा रहा है। धनाभाव के चलते नगर पालिका नें हाथ खड़े कर लिए हैं। अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान यह सड़क मुद्दा बनकर छाई रही। ऐसे में प्राधिकरण नें इस मार्ग पर नई सड़क बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके निर्माण के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। बस्ती विकास प्राधिकरण के अभियंताओं नें 2.30 करोड़ के आगणन के साथ प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब देरी महज इतनी है इस पर प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष मंडलायुक्त की मुहर लग जाए। इसके बाद सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।

मालवीय मार्ग शहर के फव्वारा तिराहे से शुरू होकर रोडवेज नेहरू तिराहा पर समाप्त होता है। इस सड़क की लंबाई सवा दोे किलोमीटर है। जबकि चौड़ाई ग्यारह मीटर है। सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर का फुटपाथ भी है। दस साल पहले नगर पालिका नें डिवाइडर के साथ इस सड़क का निर्माण कराया था। लेकिन, रखरखाव के अभाव में डिवाइडर जगह- जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़क और फुटपाथ भी क्षतिग्रस्त होकर चलने लायक नहीं रह गए हैं।

बस्ती विकास प्राधिकरण नें अभी तक निर्माण के मामले में छिटपुट कार्य ही किया है। शहर से सटे खीरीघाट से मड़वानगर तक इंटरलॉकिंग सड़क और नाली, डूडा आफिस के निकट इंटर लॉकिंग सड़क का निर्माण, बैरिहवां एवं रौतापार मोहल्ले के बीच इंटरलॉकिंग सड़क समेत एक दर्जन निर्माण कार्य प्राधिकरण नें पूरे किए हैं। इसके अलावा शास्त्री चौक चौराहे का सौंदर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित है। मगर यह सभी कार्य 50 लाख से कम लागत के हैं। पहली बार मालवीय मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव 2.30 की लागत में तैयार हुआ है। यदि इसे स्वीकृति मिली तो प्राधिकरण का पहला बड़ा निर्माण कार्य होगा।

मालवीय मार्ग की सड़क के पुनर्निर्माण की पहल की गई है। इसका प्रस्ताव भी तैयार करा लिया गया है। लेकिन, प्राधिकरण से अभी मंजूरी नहीं मिली है। आगामी बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया जाएगा। यदि इस पर मुहर लगी तो तभी निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है।
प्रीतपाल सिंह चौहान, सचिव,बस्ती विकास प्राधिकरण/ एडीएम,बस्ती

error: Content is protected !!