सावधान हो जाइए गोल्डी, भोला इंडिश एवं अशोक मसालों में मिला खतरनाक केमिकल, खाद्य विभाग कर रहा है कारवाई

कानपुर में बनने वाले 16 कंपनियों के मसालों के नमूने हुए फेल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सावधान हो जाइए अगर आप गोल्डी,अशोक,भोला इंडिश समेत 16 कंपनियों के मसाले खा रहे हैं तो आप मसालों की जगह खतरनाक रसायन का सेवन कर रहे हैं यह मसाले वर्तमान समय में खाने लायक नहीं है। इन कंपनियों के मसालों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इन मसालों की जांच उत्तर प्रदेश फूड सेफ्टी एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ( एफएसडीए) नें की है। जिसके बाद एफएसडीए का कहना है कि कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एफएसडीए नें इसी साल कानपुर में अलग-अलग 16 कंपनियों के ऊपर छापेमारी की थी। जिनमें 35 तरह के मसालों को टेस्ट के लिए भेजा गया था। जिसमें से अब 23 की रिपोर्ट सामने आ गई है। मसालों में पेस्टीसाइड और कीटनाशक (इंसेक्टिसाइड) की मात्रा काफी अधिक पाई गई है साथ में उसमें कीड़े भी मिले हैं।

16 सैंपल में खतरनाक कीटनाशक और 7 में माइक्रो बैक्टीरिया मिले हैं। पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में मसालों में जानलेवा बैक्टीरिया पाए गए हैं। साथ ही कार्बेंडाजिम भी मिला है, जिसका इस्तेमाल फफूंदी नियंत्रण के लिए होता है।

फूड अधिकारी के अनुसार हमने अलग-अलग जगहों से 35 मसालों के सैंपल लिए थे। सभी जांच के लिए लैब भेजे गए थे। अब फूड विभाग जिन कंपनियों के मसालों के सैंपल फेल मिले हैं, उनके मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जिन बड़ी कंपनियों के जो ब्रांड फेल हुए हैं उनमें गोल्डी मसाले की कंपनी जिसका ऐड सलमान खान करते हैं,उस कंपनी का गरम मसाला, बिरियानी मसाला एवं सांभर मसाले के ब्रांड फेल पाए गए हैं। इसी के साथ भोला इंडिश मसाले कंपनी के बिरियानी मसाला, सब्जी मसाला एवं मीट मसाला के साथ अशोक मसाला कंपनी के धनिया पाउडर,गरम मसाला एवं मटर पनीर मसाले के ब्रांड फेल गए हैं।

error: Content is protected !!